म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘मोहब्बतें’ की रिलीज के 22 साल पूरे

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
2 Min Read

यश राज बैनर तले बनी म्यूजिकल रोमांटिक एवं मल्टीस्टारर फिल्म ‘मोहब्बतें’ ने आज अपनी रिलीज के 22 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, उदय चोपड़ा, शमिता शेट्ठी, जुगल हंसराज, किम शर्मा, जिमि शेरगिल और प्रीति झिंगानिया मुख्य भूमिका में थे। फिल्म के 22 साल पूरे होने पर फिल्म से जुड़ी यादें फैंस के साथ साझा की हैं और फिल्म के कुछ सीन्स का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है।

फिल्म ‘मोहब्बतें’ की कहानी एक ऐसे गुरुकुल पर आधारित है, जहां सिर्फ लड़के पढ़ते है और उस गुरुकुल के प्रधानाचार्य रहते है मिस्टर नारायण शंकर(अमिताभ बच्चन ), जिनके लिए परम्परा, प्रतिष्ठा और कड़ा अनुशासन ही सबकुछ है, उससे बढ़कर उनके लिए कुछ भी नहीं। ऐसे माहौल में इस गुरुकुल में इंट्री होती है राज आर्यन (शाहरुख़ खान) की,जिसे गुरुकुल की प्राचार्य की बेटी मेघा (ऐश्वर्या राय) से प्यार हो जाता है, लेकिन मेघा एक दिन सुसाइड कर लेती है। जिसके बाद राज कसम खता है कि अपनी कोशिशों से गुरुकुल में प्यार भर देगा और इसमें वह सफल भी होता हैं।

27 अक्टूबर, 2000 में रिलीज हुई मोहब्बतें दर्शकों को काफी पसंद आई। फिल्म में इमोशन, हंसी और प्यार का कॉम्बिनेशन था। इस फिल्म के अन्य कलाकारों में अनुपम खेर, अर्चना पूरण सिंह, शेफाली शाह और अमरीश पुरी भी नजर आये। दिवंगत फिल्म निर्माता यशराज द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था और फिल्म के गाने से लेकर फिल्म के डायलॉग्स तक काफी मशहूर हुए और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं।

Share This Article
Leave a comment