रायसेन। मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के गौहरगंज तहसील में एक गांव है लंका, जहां के लोग पिछले 50 सालों से किसी भी प्रकार की बीमारी की जद में नहीं आए हैं। वर्तमान में दुनियाभर में कहर बरपा रही जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण भी इस गांव से दूर है। इस बात की पुष्टि जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश खत्री ने की है। पेड़ों की हरियाली और नदी के पानी से घिरे होने के कारण इस गांव का नाम भी लंका रखा गया है। ग्रामीणों की मानें तो हरियाली, शुद्ध वातावरण की वजह से ही उन तक बीमारियों का कोई असर नहीं होता है।
इस गांव में तकरीबन 500 से ज्यादा पेड़ों की हरियाली होने के कारण ग्रामीणों को वातावरण शुद्ध होने के चलते किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होती है। बारिश के मौसम में गांव चारों तरफ से नदी से घिर जाता है, ऐसे में गांव तक पहुंचने के लिए चारों तरफ से ही लोगों को नदी से गुजर कर जाना पड़ता है। गांव के चारों तरफ पेड़ों की हरियाली लगाई हुई है, जिसकी वजह से शुद्ध वातावरण में होने के कारण ग्रामीणों को बीमारियों से कोई खतरा नहीं होता। गांव की एक बुजुर्ग महिला का कहना है कि हरियाली से ही खुशहाली आती है। यहां हम सब खुश है। कभी कोई बीमारी नहीं होती और भीषण गर्मी में भी यहां गर्मी का अहसास भी नहीं होता।