भारतीय फुटबॉल टीम ने कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद शुरू किया प्रशिक्षण

2 Min Read

फीफा विश्व कप कतर 2022 और एशियाई कप चीन 2023 के तीन बचे हुए क्वालीफायर मुकाबलों के लिए दोहा पहुंची 28 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम ने कोरोना नेगेटिव आने के बाद प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। सुरक्षित रूप से बुधवार को दोहा पहुंची टीम आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने तक अनिवार्य क्वारंटाइन में थी।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शनिवार को ट्वीट में मुख्य कोच इगोर स्टिमैक की कोचिंग में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, आगे की चुनौतियों के लिए कमर कसते हुए भारतीय टीम ने दोहा में अपने पहले प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि टीम अपने पहले मैच से पहले यहां बायो-बबल के अंदर प्रशिक्षण शिविर में रहेगी। वर्तमान में ग्रुप ई में पांच मैचों में तीन अंक हासिल करने वाली भारतीय टीम को तीन जून को एशियाई चैंपियंस कतर, सात जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। तीनों मैचों दोहा के जसीम बिन हमद स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं कतर ने अपनी 27 सदस्यीय टीम में उन सभी 11 खिलाडियों को शामिल किया है, जो दोहा में भारत के साथ खेले गए गोलरहित ड्रॉ में टीम का हिस्सा थे।

कोरोना महामारी के मद्देनजर दोहा में मैच खेले जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण शिविर मूल रूप से दो मई से कोलकाता में आयोजित होने थे, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इन्हें मजबूरन रद्द करना पड़ा था।

Share This Article
Leave a comment