नैनीताल(नीतू आर्य)नीट और जेईई की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ तल्लीताल गांधी पार्क में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान पूर्व विधायक सरिता आर्य केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा कहा कि कोविड महामारी पूरे देश मे चरम पर है, ऐसे समय में परीक्षा कराना सराकर का गलत फैसला है, पूरे देश में मानसून चल रहा है जगह जगह बारिश ने विकराल रूप लिया है बाढ़ के हालात बने हुए है ऐसे में सरकार का ये फैसला युवाओ के भविष्य को अंधकार की ओर ले जाने वाला है, वही बस, ट्रेन व अन्य साधनों का संचालन भी सीमित हो रहा है ऐसे में इस परीक्षा में परीक्षार्थी कैसे पहुँच पाएंगे ये बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कांग्रेस इस फैसले का पूरी तरह से विरोध करती है।
धरने में दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश पांडे,हेम आर्य, जेके शर्मा,खष्टी बिष्ट, नीमा बिष्ट,कृष्णा साह, धीरज आर्य, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
जेईई और नीट की परीक्षा पर कांग्रेस धरना प्रदर्शन
Leave a comment