जयपुर। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने राज्य में 18 से 44 आयुवर्ग के युवाओं के कोरोना टीका लगाने में आ रही समस्या के निराकरण की राज्य सरकार से मांग की है। कटारिया ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर शनिवार को यह मांग की। उन्होंने पत्र में लिखा कि राज्य सरकार के इस निर्णय का सभी ने स्वागत किया है कि गत 1 मई से युवा वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है लेकिन वैक्सीन की मात्रा कम आने की वजह से या अन्य कारणों से टीकाकरण केन्द्र बहुत ही कम बनाए गए हैं और जो बनाए गए हैं उन सभी में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी गई है।
उन्होंने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करना चाहा कि 70 प्रतिशत जनता ग्रामीण एवं आदिवासी है। इन लोगों को ऑनलाइन बुकिंग कराना नहीं आता है और ना ही इन्हें इसकी सुविधा है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। उदयपुर जिले के कोटड़ा, झाड़ोल, गोगुन्दा, खैरवाड़ा, लसाड़ियां के साथ ही उदयपुर ग्रामीण तथा बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ जिले में बने टीका केंद्रों पर 90.95 प्रतिशत लोग शहरों से या अन्य स्थानों से पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था की जानी चाहिए कि स्थानीय और बाहर से आने वाले लोगों के बीच टीका लगाने के लिए संघर्ष नहीं हो।
उन्होंने बताया कि झाड़ोल, कोटड़ा की सीमा पर स्थापित टीका केन्द्रों पर गुजरात के लोग ऑनलाइन बुकिंग कराकर टीका लगवा रहे हैं। इस कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां टीकाकरण हो रहा है, वहां के लोग टीका नहीं लगवा पा रहे हैं। कटारिया ने गहलोत से अनुरोध किया कि जिन केन्द्रों पर वैक्सीनेशन हो रहा है, वहां आस-पास के लोगों को वैक्सीन लगे, इसके लिए व्यवस्था की जाए। टीकाकरण के केंद्र बढ़ाए जाएं तथा वैक्सीन की मात्रा को भी ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड की महामारी काफी विकराल रूप ले चुकी है।