इंग्लैंड दौरे के लिए स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में भारतीय टीम में चुने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा कोरोना से ठीक हो गए हैं और टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं। वह फिलहाल बेंगलुरु में अपने घर में हैं, जहां से कल वह मुंबई पहुंचेंगे और यहां टीम के साथ अनिवार्य क्वारंटीन में रहेंगे। बाद में दो जून को टीम के साथ इंग्लैंड रवाना होंगे।
बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम की शुक्रवार को अनिवार्य क्वारंटाइन अवधि शुरू हो गई है। मुंबई और उसके आसपास रहने वाले खिलाड़ियों को छोड़ कर टेस्ट टीम के अन्य सभी सदस्य क्वारंटीन में चले गए हैं। वहीं पहले से ही मुंबई में रह रहे सदस्य 24 मई को क्वारंटीन में आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों से खिलाड़ियों को चार्टर उड़ानों से मुंबई लाया गया है। सभी खिलाड़ी अब 12 दिन तक क्वारंटाइन में रहेंगे। रवाना होने से पहले टीम के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से आईपीएल 2021 में खेले प्रसिद्ध कृष्णा केकेआर के उन चार खिलाड़ियों में से एक हैं, जो कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर और टिम सिफर्ट कोरोना की चपेट में आए थे। प्रसिद्ध कृष्णा के साथ-साथ अन्य तीनों खिलाड़ी भी कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में उनके अलावा तेज गेंदबाज आवेश खान, अरजन नागवसवाला और बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन भी स्टैंड बाय के रूप में शामिल हैं।
भारतीय टीम को इंग्लैंड में पहले 18 से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो चार अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होगी।