जयपुर। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से कोरोना से मरने वालों के आश्रितों को 4 लाख की सरकारी आर्थिक सहायता लेने का एक फार्म वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने इस फार्म को फर्जी बताया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फार्म में मुख्यमंत्री आपदा सहायता राहत कोष से कोरोना मृतक पीड़ितों के आश्रित को 4 लाख की सहायता के संबंध में फार्म भरकर जमा कराने का जिक्र किया गया है।
मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने ट्वीट कर इसे फर्जी बताते हुए कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप्स और सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे इस फॉर्म का राजस्थान सरकार से कोई संबंध नहीं है। राज्य सरकार ने इस तरह का कोई प्रावधान/फॉर्म नहीं निकाला है। प्रदेश के संबंध में इसे पूरी तरह से फेक और गलत माना जाए एवं इसे लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं रखें।