एससी आयोग उपाध्यक्ष ने शिल्पकार सभा पदाधिकारियों के साथ की बैठक

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
2 Min Read

नीतू आर्य(नैनीताल) नगर के अम्तुलस पब्लिक स्कूल से 35 कर्मचारियों को बिना नोटिस निकलने का मामला अनुसूचित आयोग पहुँचने के बाद आयोग उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने शिल्पकार सभा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। तल्लीताल स्थित अम्बेडकर भवन में आयोजित बैठक में उन्होंने मामले की पूरी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता कर कहा कि एक स्कूल प्रबंधन द्वारा 35 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर देना बहुत ही निंदनीय है। क्योंकि मामला आयोग तक पहुँच गया है तो प्रबंधन के साथ वार्ता की जाएगी। यदि फिर भी विद्यालय प्रबंधन नहीं माना तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बताया कि दिसंबर में कार्यभार ग्रहण करने के समय आयोग में 445 शिकायते लंबित पड़ी थी। जिसमें से करीब 200 मामले निस्तारित कर दिए गए है। शिकायतकर्ताओं की शिकायतें लंबित न रहे इसके लिए कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में एक एक आयोग कार्यालय खोलने की योजना बनाई जा रही है। जिससे लोग वहा अपनी शिकायते लेकर आ सके और उन्हें जल्द न्याय मिल सके। कहा कि एससी समाज के लोगों को उनके हक को लेकर जागरूक करने के लिए जिला स्तर और ब्लाक स्तर पर जनजागरूकता अभियान और संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सभा अध्यक्ष संजय कुमार संजू, महामंत्री रमेश चंद्रा, राजेश लाल, कैलाश सागरकोटी, अनिल कुमार गोरखा, रमेश चंद्र, संजय कुमार, बच्ची चंद्र, इंदर लाल, राजेश चंद्र, सभासद निर्मला चंद्रा, नंदी राम, दीवान चंद्र, ललित मोहन, गिरीश चंद्र, अजय लाल आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment