जानिए भारत के सबसे डरावने हिल स्टेशन के बारे में, यहाँ अच्छे-अच्छों का पसीना छूट जाता है

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
2 Min Read

हमारे भारत देश में ऐसी कई जगहों मौजूद हैं, जो अपनी अलग-अलग विशेषताओं के वजह से काफी मशहूर है जैसे कुछ जगहें घूमने के लिए, कुछ खाने-पीने के लिए, कुछ रहने के लिए तो कुछ भूतियां और डरावनी होने की वजह से है। राजस्थान में स्थित भानगढ़ किले से लेकर मुंबई में स्थित मुकेश मिल्स आदि सभी जगहों को भूतिया होने की वजह से जाना जाता है।

इसी कड़ी में यदि बेहद खौफनाक जगहों की बात करें तो उसमें दार्जिलिंग जिले के एक गांव अपनी खौफनाक गाथाओं के लिए काफी प्रचलित है। चलिए जानते हैं उस डरावनी जगह के बारें में जिसकी कहानी सुनने या पढ़ने से ही लोगों की रूह कांप जाती है।

कहां स्थित है वह भूतिया जगह?

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग (Darjeeling) जिले में स्थित पर्वतीय गांव कुर्सियोंग (Kurseong Village) में एक छोटे-से पहाड़ी को “दाओ हिल” (Dow Hill) के नाम से जाना जाता है। इसे डरावनी और भूतिया एक्टिविटीज जैसे कटे हुए सर वाले भूत, रहस्यमयी जंगल और भूतिया इमारतों आदि जगहें काफी प्रसिद्ध हैं। यहां की अजीबो गरीब हरकतों के वजह से इसे भारत का सबसे डरावना हिल स्टेशन के नाम से जाना जाता है।

दाओहिल के बारें में कुछ और बातें…

दरअसल, कुर्सियोंग गांव का दाओ हिल स्टेशन (Dow Hill Station) दार्जिलिंग से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिसे देखने पर बेहद शांत वातावरण की अनुभूति होती है। लेकिन कहते हैं न कि पानी को शांत देखकर उसकी गहराई का अंदाजा नहीं लगाना चाहिए अन्यथा नुक्सान हो सकता है। इस हिल स्टेशन की स्थित भी कुछ ऐसी ही है, यहां के शांत नजारों के पीछे बुरे सपनों का डेरा है। इस सुरम्य पहाड़ी पर ऐसी अनेकों घटनाएं घटित हुई हैं जिसके कारण इसे सबसे डरावनी हिल स्टेशन का नाम मिल गया है।

Share This Article
Leave a comment