हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने स्कूल, कॉलेज खोलने के सवाल पर कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सुरक्षा भी जरूरी है। स्कूल खोलने पर हम विचार कर रहे हैं लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हम सचेत हैं, आनलाईन शिक्षा चल रही है। स्कूल खोलने की रणनीति पर काम किया जा रहा है और जल्द ही फैसला लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार आनलाईन परीक्षाओं का मन बना रही है, जिसके लिए कई कम्पनियों से बात चल रही है। जो कि ऑनलाइन परीक्षाओं को पूरी तरह से कामयाब और सुरक्षित बता रही है। जिसके लिए सरकार विशेषज्ञों से राय ले रही है।
विधानसभा के आगामी मानसून सत्र को लेकर विपक्षी दल जहां 9 महीने में 9 घोटालों की बात से सरकार को घेरने की तैयारी में लगा है। वहीं प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री एवं पूर्व विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुज्जर ने कहा है कि साढ़े पांच साल से विपक्ष की यही बातें सुनता आ रहा हूं कि सत्र में हम ये करेंगे वो करेंगे, लेकिन इनसे कुछ नहीं होता। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दे नहीं हैं।