बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों की मानें तो संजय दत्त को सांस लेने में परेशानी आ रही थी जिसके कारण उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडिमिट कराया गया है।आपको बता दें कि संजय दत्त का कोरोना टेस्ट भी किया गया है जो निगेटिव आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, संजय दत्त को शाम करीब 6 बजे लीलावती अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें भर्ती करा दिया गया है।
एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव
सांस की समस्या को देखते हुए तुरंत उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया है। संजय दत्त की रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन इस रिपोर्ट के बाद अभी एक और रिपोर्ट का आना बाकी है। जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि वो कोरोना संक्रमित हैं भी या नहीं। संजय दत्त जिस वक्त अस्पताल पहुंचे उस वक्त उनका ऑक्सीजन लेवल भी काफी कम हो गया था।