दिल्ली अनलॉक के पहले दिन नजर आया हैरान करने वाला भारी ट्रैफिक

3 Min Read

देश में महामारी कोरोना की दूसरी लहर के कंट्राेेल में आने के बाद कई राज्यों ने अनलॉक की ओर कदम बढ़ाएं हैं। तो वहीं, राजधानी दिल्‍ली में कोरोना की स्थिति को सुधरता देख केजरीवाल सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस दौरान दिल्‍ली में आज अनलॉक के पहले दिन ही भारी ट्रैफिक का नजारा दिखा।

ITO पर ट्रैफिक जाम :

दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसका आज पहला दिन ही है, इस दौरान दिल्ली वालों को तमाम रियायतें दी गई हैं। इसी बीच आज सुबह-सुबह दिल्‍ली की सड़कों पर भारी ट्रैफिक जमा रहा। जी हां, हाल ही में ये खबर सामने आई हैं कि, राजधानी दिल्ली के ITO पर भारी ट्रैफिक जाम लगा है। हालांकि, राजधानी में कोरोना वायरस के मामले कम आ रहे हैं, लेकिन अभी खतरा टला नहीं है, तीसरी लहर की भी चिंता सता रही है। ऐसे में लापरवाही कहीं भारी नहीं पड़ जाए।

बता दें कि, बीते दिनों की दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, कोरोना के ख़िलाफ दिल्ली ने अपनी लड़ाई पूरी मज़बूती के साथ लड़ी है। अब वक्त अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लाने का है। साथ ही लॉकडाउन में रियायत देते हुए सोमवार से दिल्ली मेट्रो का संचालन, सशर्त दफ्तर, दुकानें मॉल इन सभी को खोलने का फैसला किया गया है।

  • बाज़ार, Malls Odd-Even के आधार पर खुलेंगे।
  • मेट्रो 50% कैपेसिटी के साथ शुरू होगी।
  • प्राइवेट ऑफिस 50% मैनपावर के साथ खुलेंगे।
  • सरकारी दफ्तरों में ग्रुप A ऑफिसर्स100% और बाकी के 50%
  • एसेंशियल सर्विसेज वाले 100% कर्मचारी काम करेंगे।

हालांकि, लोगों को घर से बाहर निकलने से पहले कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने को भी कहा गया है।

  • मास्क जरूर लगा कर निकले। संभव हो तो एक अतिरिक्त मास्क भी अपने पास रखें।
  • अपने साथ सैनिटाइजर जरूर लेकर निकले।
  • मेट्रो या कैब में बैठने और उतरने के बाद सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
  • बाहर निकलने के दौरान आस-पास के लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखें।
  • रास्ते में किसी भी संक्रमण से संबंधित लक्षण वाले संदिग्ध से दूर रहे।
  • कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें।
  • भीड़भाड़ में जाने से बचें।
Share This Article
Leave a comment