Microsoft Internet Explorer : आज से कई साल पहले हममें से शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने ‘माइक्रोसॉफ्ट’ का वेब ब्राउजर ‘इंटरनेट एक्सप्लोरर’ (Microsoft Internet Explorer) का इस्तेमाल न किया हो। हालांकि, अब बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे जो, इंटरनेट एक्सप्लोरर का इस्तेमाल करते होंगे। अगर आपमें से कुछ लोग अभी भी इसका इस्तेमाल कर रहे हो तो वह जान लें कि, वह अब इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। क्योंकि, अब माक्रोसॉफ़्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोरर को बंद करने ऐलान कर दिया है।
माइक्रोसॉफ्ट का ऐलान :
बताते चलें, लाखों की संख्या में यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट के वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर का इस्तेमाल पिछले 25 सालों से कर रहे हैं, परंतु अब 25 सालों बाद माइक्रोसॉफ्ट ने इसे बंद करने का फैसला ले लिया है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि, ‘इंटरनेट एक्स्प्लोरर ने पिछले 25 वर्षों से ज्यादा समय तक लोगों को सेवा दी है। इस वेब ब्राउजर की पेशकश विंडोज 95 के साथ की गई थी। बीते कुछ वर्षों में Microsoft ने Windows यूजर्स को Internet Explorer से Edge Browser में शिफ्ट होने का समय दिया।’ इसके अलावा कंपनी ने ट्वीट कर लिखा है कि,
‘विंडोज 10 पर इंटरनेट एक्सप्लोरर का भविष्य माइक्रोसॉफ्ट एज में है – इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 डेस्कटॉप एप्लिकेशन को 15 जून, 2022 को बंद कर दिया जाएगा।’
Microsoft
कार्यक्रम प्रबंधक का कहना :
माइक्रोसॉफ्ट एज के कार्यक्रम प्रबंधक सीन लिंडर्से ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, ‘इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 डेस्कटॉप अनुप्रयोग सेवामुक्त हो जाएगा और विंडोज 10 के कुछ संस्करणों के लिए 15 जून 2022 से इसका समर्थन बंद हो जाएगा विंडोज 10 पर इंटरनेट एक्सप्लोरर का भविष्य माइक्रोसॉफ्ट एज है। माइक्रोसॉफ्ट एज न केवल इंटरनेट एक्सप्लोरर की तुलना में एक तेज, अधिक सुरक्षित और अधिक आधुनिक ब्राउजिंग अनुभव है, बल्कि यह पुरानी, पारंपरिक वेबसाइटों और अनुप्रयोगों के अनुरूप भी है।’
इंटरनेट एक्सप्लोरर की लांचिंग :
बताते चलें, माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोरर को 25 साल पहले 16 अगस्त 1995 को लांच किया था। इसकी पेशकश विंडोज 95 के साथ एड ऑन पैकेज प्लस के अंतर्गत की गई थी। इसे तैयार करने वाले राइटर थॉमस रियरडॉन (Thomas Reardon) हैं। माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सी प्लस-प्लस है।