देश में कोरोना वायरस का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, जिसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री का भी कोरोड़ों का नुकसान किया है। पिछले साल से ही कई फिल्में हैं, जो थिएटर में रिलीज़ के लिए अटकी हुई हैं। इसी बीच सैफ अली खान, जैकलीन फर्नाडीज़, यामी गौतम की फिल्म ‘भूत पुलिस’ से जुड़ी जानकारी सामने आई है। खबर आई है कि, अब ये फिल्म OTTT प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी। ये फिल्म काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।
OTT पर रिलीज हो सकती है ‘भूत पुलिस’:
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली ख़ान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नाडिज़, यामी गौतम की मल्टी स्टारर फिल्म ‘भूत पुलिस’ थिएटर में न रिलीज़ करके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जा सकती है। खबर के मुताबिक, फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जा सकता है। फिलहाल दोनों पार्टियों के बीच पेपरवर्क को लेकर बातचीत चल रही है।
निर्माताओं ने लिया फैसला:
देश में कोरोना वायरस के मामले कम होने पर प्रोड्यूसर इसे थिएटर में रिलीज करने वाले थे, लेकिन अप्रैल के बाद कोविड के मामलों में बढ़ोतरी और स्थिति गंभीर होने के बाद एक बार फिर सिनेमाघर बंद कर दिए गए। अब फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी ने फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है। साथ ही खुलासा किया है कि, ‘भूत पुलिस’ का प्रीमियर जल्द ही डिज्नी + हॉटस्टार पर करेंगे जिसकी बातचीत चल रही है।
आपको बता दें कि, ‘भूत पुलिस’ की शूटिंग पिछले साल नवंबर में शुरू हुई थी और इस साल जनवरी तक देश में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर आने से पहले इसकी शूटिंग पूरी कर ली गई थी। फिल्म को 10 सितंबर को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए अब फिल्म को ओटीटी पर उतारने का प्लान बनाया जा रहा है। भूत पुलिस में सैफ़ अली ख़ान के साथ अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम भी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। पवन कृपलानी निर्देशित भूत पुलि हॉरर-कॉमेडी है। फिल्म का निर्माण रमेश तौरानी और आकाश पुरी ने किया है।
वहीं, ‘भूत पुलिस’ एक हॉरर-कॉमेडी, मसाले से भरपूर फिल्म है। यह हॉरर कॉमेडी फिल्म टिप्स और 12 स्ट्रीट एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा बनाई जा रही है। हॉरर कॉमेडी काफी समय से चर्चा है और स्त्री जैसी फिल्मों ने तो सामने आकर कमाल का काम किया था। फिल्म को 10 सितंबर को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए अब फिल्म को ओटीटी पर उतारने का प्लान बनाया जा रहा है।
The Political Observer is a premier online platform committed to delivering in-depth and engaging content on political affairs, social issues, and current events that matter to our readers. Our mission is to provide accurate, unbiased reporting that empowers citizens to make informed decisions in a rapidly changing world.