Best Mileage Bikes: कम कीमत में ज्यादा माइलेज देती है ये बाइक्स, देखें कौन-कौनसे मॉडल

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
3 Min Read

Affordable Bikes: आज के दौर में महंगो पेट्रोल से हर कोई परेशान है। ऐसे में हर कोई ज्यादा माइलेज की गाड़ी चाहता है।यदि आप भी इसकी तलाश में है तो हम बात कर रहे है उन बाइक्स के बारें में जो कि कम कीमत में ज्यादा माइलेज देती है। इन बाइक्स की दुनियाभर में खूब बिक्री हुई है। आइए जानते है इन बाइक्स के बारें में….

हीरो एचएफ डीलक्स
हीरो एचएफ डीलक्स
हीरो एचएफ डीलक्स एक माइलेज बाइक है जो 54,358 रुपये की शुरुआती एक्स कीमत पर उपलब्ध है। यह बाइक बाजार में 5 वेरिएंट और 10 रंगों में आती है. इस बाइक में 97.2cc का BS6 इंजन लगा है।ये बाइक जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसके फ्रंट और रियर दोनों ओर ड्रम ब्रेक मिलते हैं।वही इस बाइक 65 kmpl का माइलेज देती है।
बजाज सीटी 110
इस बाइक की शुरुआती कीमत 59,041 रुपए में उपलब्ध है।जिसमें इस Bajaj CT 110 में एक 115.45cc का BS6 इंजन मिलता है। ऐसे में जो 8.48 bhp की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. फ्रंट और रियर दोनों तरफ ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. यह बाइक 70 kmpl का माइलेज देती है।
होंडा सीडी 110 ड्रीम
इसके अलावा होंडा की यह बाइक 70,848 रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में मौजूद है. इसके 4 कलर ऑप्शंस उपलब्ध हैं, इस बाइक में एक 109.51cc का BS6 इंजन दिया गया है जो 8.67 bhp की पावर और 9.30 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है. इसमें 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. यह बाइक 65 kmpl का माइलेज देती है.
होंडा एसपी 125
यह एक माइलेज बाइक है जो 82,775 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. इस बाइक में एक 124 cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक का वजन 117 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 11 लीटर है. यह बाइक 65 kmpl का माइलेज देती है.
बजाज प्लेटिना 110
वही एक तरफ बजाज प्लेटिना 110 बाइक बाजार में 67,119 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. इसमें एक 115.45cc का BS6 इंजन लगा है जो 8.44 bhp की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसमें 70 kmpl का माइलेज मिलता है।
Share This Article
Leave a comment