वरुण धवन और कृति सेनन की आगामी फिल्म ‘भेड़िया’ का पहला गाना ‘ठुमकेश्वरी’ सोमवार को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है।
वरुण धवन और कृति सेनन की आगामी फिल्म ‘भेड़िया’ का पहला गाना ‘ठुमकेश्वरी’ मेकर्स ने रिलीज कर दिया । यह एक डांस नंबर है,जिसे कृति सेनन और वरुण धवन पर फिल्माया गया है। इस गाने को सचिन-जिगर, रश्मीत कौर और एश किंग ने गाया है। गाने के बोल दिग्गज गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। गाने में सचिन-जिगर का म्यूजिक है, जबकि गणेश आचार्य ने इसे कोरियोग्राफ किया है।
गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फिल्म की बात करे तो इसमें वरुण और कृति के अलावा अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे ।’भेड़िया’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। निर्देशक अमर कौशिक हैं, जबकि दिनेश विजन ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म इसी साल 25 नवंबर को रिलीज होगी।